ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी भारत दौरे पर आए हैं. ये दौरा भारत और ईरान केरिश्तों के लिहाज से काफी अहम है. इसके नतीजे तय करेंगे कि इन दो पुराने दोस्तों कीदोस्ती आगे किस राह जाएगी. भारत ईरान से बहुत कुछ चाहता है. ईरान भारत से बहुत कुछचाहता है. मगर दोनों के इस अलग-अलग ‘चाहना’ में उनके अपने फायदे भी हैं. जो कुछमामलों में एक-दूसरे के खिलाफ जाते हैं. हसन रूहानी. आजाद हिंदुस्तान से बस एक सालछोटे. 1948 में पैदा हुए. उत्तरी ईरान में एक जगह है- सोरखेह. वहीं पर. ये ईरानीक्रांति से सालों पहले की बात है. तब ईरान में शाह का शासन था. रूहानी का परिवारशाह का विरोधी था. लेकिन और भी कुछ खास बातें हैं, जिसकी वजह से उनके सामने अमेरीकाको भी झुकना पड़ा. वही बातें आज हम आपको बताएंगे इस वीडियो में.