हर्षल पटेल (Harshal patel). बेहतरीन वैरिएशनवाली गेंदबाजी से हर्षल भारतीय टीम की गेंदबाजी की धार देने में जुटे हुए हैं. पिछले 2 IPL सीज़न में हर्षल ने जिस तरह से बोलिंग की है, वो वाकई में काबिले तारीफ है. अब उनकी कोशिश अपने इंटरनेशनल करियर को लंबा खींचने की है. जिसको लेकर उन्होंने बताया है कि अंतरराष्ट्रीय करियर को लंबा खींचने के लिए वो रफ्तार नहीं वैरिएशन वाली गेंदबाजी पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही T20 सीरीज में 3 मैचों में हर्षल के कुल 6 विकेट हो चुके हैं. जिसमें चार विकेट उन्होंने तीसरे टी20 में हासिल किया है. इस सीरीज़ में भी हर्षल ने अपनी वैरिएशन वाली बोलिंग से बल्लेबाज़ों को खासा परेशान किया है. देखें वीडियो.