हार्दिक पंड्या को ना तो मुंबई की जनता पसंद कर रही है और ना ही गुजरात की. इस मसलेपर बहुत सारी बातें कही और सुनी जा रही हैं. तमाम फ़ैन्स के साथ अब चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व बोलर लक्ष्मीपति बालाजी ने भी इस पर रिएक्ट किया है. बालाजी कामानना है कि हार्दिक के लिए रोहित की जगह लेना आसान नहीं होगा.