2016 में एक हैप्पनिंग सी रोमैंटिक कॉमेडी फिल्म आई थी- ‘हैप्पी भाग जाएगी’. डायनापेंटी, जिमी शेरगिल, अभय देओल और अली फज़ल के लीड रोल्स वाली ये फिल्म लिमिटेड बजटऔर कम प्रमोशन के बावजूद हिट रही थी. इसे कहा गया स्लीपर हिट. फिल्म के मेकर्स नेइस सफलता को भुनाने के लिए बिना समय खराब किए इसका सीक्वल अनाउंस कर दिया. इसे नामदिया गया ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’. 25 जुलाई को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया.