विराट कोहली (Virat kohli). पाकिस्तान के खिलाफ मैच में किंग कोहली ने 122 रन की नाबाद पारी खेली. कोहली ने मैच में केएल राहुल (KL Rahul) के साथ बड़ी साझेदारी कर इंडियन टीम को 356 रन के स्कोर तक पहुंचाया. भारत मैच जीता. 228 रनों के बहुत बड़े अंतर से. और ऐसे में कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. हालांकि गौतम गंभीर के मुताबिक विराट कोहली से ज्यादा कुलदीप यादव इसके ज्यादा हकदार थे.