गौतम गंभीर. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज़. गंभीर क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. मौजूदा समय में गंभीर राजनीति के अलावा कमेंट्री और IPL की नई टीम लखनउ सुपरजाएंट्स टीम के मेंटोर भी हैं. गंभीर आए दिन क्रिकेट से जुड़े तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. और इसी वजह से वह सुर्ख़ियों में भी बने रहते हैं. पिछले दिनों जतिन सप्रू के यूट्यूब चैनल पर गौतम गंभीर दिखे. जहां उन्होंने ओवर एंड आउट शो में कई सारे सवालों के जवाब दिए. बातचीत के दौरान गौतम गंभीर से जब पूछा गया कि उन्होंने 2009 कोलकाता वनडे में अपना प्लेयर ऑफ द मैच कोहली को क्यों दे दिया था? देखिए वीडियो.