साल 2010 में 16 अगस्त को श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज चल रही थी. सीरीज का तीसरा मैच था भारत-श्रीलंका के बीच. भारत को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे. दूसरे एंड पर धोनी ने ओवर की तीनों गेंदें बिना स्कोर किए निकाल दीं. 35वें ओवर में सूरज रणदीव की पहली गेंद बल्लेबाज और कीपर दोनों के पार निकल गई. भारत के स्कोर में बाई के चार रन जुड़ गए. सहवाग क्रीज में खड़े मुस्कुरा रहे थे. आगे क्या हुआ, जानने के लिए देखिए वीडियो.