एशियन क्रिकेट काउंसिल बोले तो ACC. इसके प्रेसिडेंट हैं जय शाह. ACC कराती हैएशिया कप जैसा टूर्नामेंट. और अब इसी टूर्नामेंट के आयोजन पर सवाल हैं. एशिया कप इसवक्त श्रीलंका में खेला जा रहा है. सॉरी, कुछ मैच पाकिस्तान में भी हो रहे हैं.ख़ैर, इस टूर्नामेंट में सबकी नज़र भारत और पाकिस्तान के बीचे होने वाले मैच परथीं. और यह मैच बारिश के चलते पूरा नहीं हो पाया. कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनलस्टेडियम में बारिश ने मैच की दूसरी इनिंग्स धो दी. और इसके बाद से ही लोग ACC कोसुना रहे हैं. देखें वीडियो.