क्रिकेट के दिनों में राहुल द्रविड़ अपनी बल्लेबाज़ी के अलावा बाकी चीज़ों से दूरही रहते थे. संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट को अपना योगदान देते हुए भी उनकाव्यवहार वैसा ही है. ऐसा ही कुछ राहुल द्रविड़ के 14 साल के बेटे समित द्रविड़भी करते हैं. कर्नाटक स्टेट इंटर ज़ोनल क्रिकेट में खेलते हुए समित ने बल्ले औरगेंद से ऑल-राउंड प्रदर्शन किया है.