सैराट. वो फिल्म जिसे न सिर्फ महाराष्ट्र से बल्कि पूरे भारतभर से जी भरके प्यारमिला. वो पहली मराठी फिल्म, जिसका कलेक्शन 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर गया. जोइतनी बड़ी सक्सेस रही कि हिंदी के एक बहुत बड़े डायरेक्टर ने उसका हिंदी रीमेक बनानेकी सोच ली. 'फैंड्री' जैसी अप्रतिम फिल्म देने के बाद डायरेक्टर नागराज मंजुळे कीदूसरी शानदार पेशकश.