जॉन अब्राहम की नई फिल्म ‘परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण’ दूसरे वाले टेस्ट की कहानी है. इंडिया ने अपना पहला न्यूक्लियर टेस्ट 1974 में किया था. और दूसरा उसके 24 साल बाद. यानी 11 मई 1998 को. फिल्म में दिखाया जाता है कि कैसे एक महीने से भी कम समय में एक पांच लोगों की टीम सफल न्यूक्लियर टेस्ट कर लेती है.