आपने कभी भूतिया कॉमेडी जैसे जॉनर का नाम सुना है. शायद. क्योंकि पहले भी इस टॉपिकपर फिल्में बन चुकी हैं. ‘हैल्लो ब्रदर’, ‘गैंग्स ऑफ घोस्ट’ और हालिया रिलीज़‘गोलमाल अगेन’. हालांकि ऐसी किस फिल्म ने पिछली बार हमें तरोताजा किया था, याद नहींआता. ख़ैर, इस श्रेणी की फिल्मों में एक और नाम जुड़ गया अभय देओल अभिनीत ‘नानू कीजानू’ का. जिसमें सिर्फ ‘नानू’ ही दिखे हैं. ‘जानू’ का एक्सटेंडेड कैमियो जैसा कुछहै. लेकिन बाकी फिल्मों के उलट ये मूवी आपको उम्मीद से कहीं ज़्यादा सर्व करती है.कहने का मतलब फिल्म जबर है.