फ़िल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे आप सहेज कर घर ले जाएं या जो बहुत दिनों तक आपके साथ रहे. कोई मॉरल साइंस का लेक्चर नहीं. कोई भारी बातें नहीं. एक मज़ेदार फ़िल्म. जाइए, देखिये और मन करे तो भूल जाइए. ये फ़िल्म कोई बहुत बड़ा इम्पैक्ट नहीं डालने वाली है. लेकिन जो है वो सब बढ़िया है. फ़िल्म में एक गाना है जो फ़िल्म का थीम सॉंग कहा जा सकता है. फ़िल्म के साथ साथ चलता रहता है. मज़े को बढ़ा देता है.