ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. फेडरेशन की पॉलिटिक्स काखामियाज़ा भारतीय फुटबॉल टीम को चुकाना पड़ सकता है. भारतीय फुटबॉल में चल रहेविवाद को खत्म करने के लिए FIFA ने समय सीमा तय कर दी है. FIFA ने AIFF के संविधानको मंजूरी देने के लिये 31 जुलाई और चुनाव कराने के लिये 15 सितंबर तक का समय दियाहै. ऐसा नहीं करने पर भारतीय टीम पर बैन लग सकता है. देखें वीडियो