आगरा के कोल्ड स्टोरेज में इस बार जगह नहीं है. भर गए हैं. जरूरत से ज्यादा आलू आ गया. बिका नहीं. फेंकना पड़ा. कोल्ड स्टोरेज कम हैं. ज्यादा की जरूरत है. सरकार से मांग है. सरकार जल्दी मांगें पूरी नहीं कर पाती. इस बीच ये देखना दिलचस्प है कि कोल्ड स्टोरेज अंदर से होता कैसा है. दिखता क्या है यहां.