मई 2025. इंग्लिश प्रीमियर लीग का सीजन खत्म होता है. एक युवा फुटबॉलर, लिवरपूल की लाल जर्सी में चमकते हुए, क्लब को EPL ट्रॉफी दिलाता है. सिर्फ क्लब लेवल तक नहीं, जून 2025 में यही प्लेयर पुर्तगाल के लिए UEFA नेशंस लीग भी जीतता है. यानी एक महीने के भीतर दो बड़ी ट्रॉफियां. आया 22 जून 2025. जिस दिन उन्होंने अपनी लॉन्ग टर्म पार्टनर से शादी की. एक परफेक्ट फुटबॉलर की परफेक्ट लव स्टोरी. 3 जुलाई 2025. एक ऐसी ख़बर आई जिसने हर फुटबॉल फैन्स की आंखें नम कर दीं. लिवरपूल के स्टार फॉरवर्ड डिओगो जोटा और उनके छोटे भाई आंद्रे सिल्वा की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.