वसीम अकरम ने महेंद्र सिंह धोनी के लिए कहा, ‘धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से संयास लिए 3 साल हो गए हैं. उनका जलवा अभी भी कायम है. जैसे ही IPL का अगाज़ होता है धोनी सबसे बड़े कीवर्ड बन जाते हैं. लोग सिर्फ धोनी के बारे में ही बात करते हैं. धोनी के रिटायरमेंट के बाद CSK ने तीन में से दो फाइनल जीते हैं. धोनी की ऐसी फॉर्म देखकर लगता है धोनी को इंडिया के लिए और खेलना चाहिए था.’ पूरी खबर के लिए देखें वीडियो.