रूट को नहीं दिया 'साफ' आउट, अंपायर की करनी पर क्या बोल गए रवि शास्त्री?
इंग्लैंड का दूसरा विकेट 58 के टोटल पर गिरा. और इसी स्कोर पर जो रूट भी आउट हो जाते. लेकिन अंपायर मरी इरास्मस ने एक ब्लंडर कर दिया. उन्होंने 'संदिग्ध' DRS कॉल पर जो रूट को LBW नहीं दिया.