साल 1975. क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप. लार्ड्स की बालकनी में कप लिए खड़े क्लाइव लॉयड की तस्वीर तो आपने देखी ही होगी. लेकिन एक मैच ऐसा भी था, जिसमें वेस्ट इंडीज की टीम हारते-हारते रह गई थी. देखिए, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए उसी मैच का एक किस्सा.