जापान का योकोहामा पोर्ट. यहां एक क्रूज शिप डायमंड प्रिंसेस पिछले कई दिनों सेचर्चा में है. कोरोना वायरस की वजह से 3,711 लोग पिछले कई दिनों से इसमें फंसे हुएहैं. इसमें करीब 220 लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं. जिसमें तीन भारतीय भी शामिलहैं. शिप में कुल 138 भारतीय हैं. वायरस आगे न फैले इसके लिए शिप को अलग रखा गयाहै. लोग इतने दिनों से फंसे हुए हैं तो पैनिक भी हो रहे हैं. इस बीच एक एडल्टवेबसाइट ने यात्रियों के लिए पॉर्न स्टार्स के साथ फ्री वेबकैम सेशन का ऑफर दियाहै.