किसान नेता आशु चौधरी और उपजिलाधिकारी (एसडीएम) की पोस्ट पर तैनात एक आईएएस अधिकारीके बीच मजार को ना हटाने की बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है. इस वायरलऑडियो मेंकिसान नेता आशु चौधरी एसडीएम से मजार को ना हटाने की पैरवी कर रहे हैं और एसडीएम कीओर से यह कहा जा रहा है कि वह अपने काम से काम रखें, शासन के काम में दखलअंदाजी नाकरें. जानकारी के मुताबिक बाराबंकी में जिला प्रशासन ने सड़क किनारे से एक मजार कोहटा दिया था. देखिए वीडियो.