आम चुनाव से पहले आए अंतरिम बजट में मिडिल क्लास को दो बड़े तोहफे दिए गए. एक इनकमटैक्स में छूट और दूसरा अगर आपके दो मकान हैं, तो अभी इनकम टैक्स विभाग आपके दूसरेमकान को किराए पर चढ़ा हुआ मान लेता था. तकनीकी भाषा में इसे नोशनल रेंट माना कहाजाता है. पर अब ऐसा नहीं होगा. क्या है इसकी कहानी, वीडियो में जानिए.