इथोपिया में हुए हादसे के बाद बोइंग 737 मैक्स 8 पूरी दुनिया में बैन किया जा रहाहै. न्यू ज़ीलैंड, नीदरलैंड, तुर्की, साउथ कोरिया, यूरोपियनयूनियन, नॉर्वे, ऑस्ट्रेलिया, सिंगपुर, मलेशिया, ओमानब्राजील, मेक्सिको, इंडोनेशिया और इथोपिया ने इसे बैन कर दिया. भारत भी इस लिस्टमें शामिल है. भारत के सिविल एविएशन डायरेक्ट्रेट (DGCA) ने 12 मार्च, दोपहल 12 बजेसे बोइंग 737 मैक्स 8 के भारतीय एयरस्पेस में उड़ने पर पाबंदी लगा दी है. DGCA नेपब्लिक नोटिस निकाला और एरयलाइंस को कुछ दिशा-निर्देश जारी किए, जिन्हें पूरा किएबिना कोई भी एयरलाइंस भारत में बोइंग 737 मैक्स 8 नहीं उड़ा पाएगी. बोइंग 737 मैक्स8 में असल दिक्कत क्या है, ये हम आपको बताते हैं.