लल्लनटॉप अड्डा 2019. यहां भाजपा नेता और भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी पहुंचे. उनसे जब छठ के मौके पर यमुना-गंगा की सफाई के बारे में बात की, तो उन्होंने कुछ कहने के बजाए, संकल्प लेने को कह दिया. साथ ही अपने सुपर हिट गाने के बारे में भी चर्चा की और पटाखे के बारे में जो कहा, वो तो आपको जरूर सुनना चाहिए.