कुछ ऐतिहासिक दिग्गजों की ‘वीडियोज़’ सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इन हस्तियों में भगतसिंह, स्वामी विवेकानंद, लोकमान्य तिलक, कस्तूरबा गांधी, अरविंदो और मुंशी प्रेमचंदशामिल हैं. अब आप भी सोच रहे होंगे इनके ‘वीडियो’ कहां से आ गए. हमने तो आज तक इनकीब्लैक एंड वाइट तस्वीरें ही देखी थी. तो आपको बता दें कि ये कमाल है AI यानीअर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का. देखिए वीडियो.