साल 2019 में क्रिकेट विश्वकप गुज़रे कल की सी बात लगती है. सेमीफाइनल में इंडियनटीम की हार का आखिरी पल आज भी फैंस को निराश कर देता है. लेकिन उस विश्वकप में टीमइंडिया कमाल की फॉर्म में थी. सेमीफाइनल के अलावा लीग स्टेज में उसे सिर्फ एक हारमिली थी. वो हार थी मेज़बान इंग्लैंड के खिलाफ. अब इंग्लैंड टीम के ऑल-राउंडर बेनस्टोक्स ने अपनी किताब में उस हार के बाद विराट कोहली के बयान का ज़िक्र किया है.