विश्वकप 2019 के खत्म होने के बाद से ही एमएस धोनी मैदान से दूर हैं. अब तक साफ नहीं है कि धोनी भविष्य में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं. पहली बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के प्रमुख सौरव गांगुली ने इस मामले में कुछ बोला है. सौरव गांगुली के बयान से ये भी साफ पता चला है कि आने वाले कुछ समय में धोनी को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी.