तारीख, 3 जून 2021. खेल मंत्री किरण रिजिजू की मौजूदगी में इंडियन ओलंपिक असोसिएशनयानी IOA ने Tokyo2020 के लिए भारतीय टीम की जर्सियां लोगों के सामने पेश कीं. इसइवेंट में मीडिया, एथलीट्स और शायद कुछ फैंस भी उपस्थित थे. शायद इसलिए क्योंकिइवेंट में कुछ लोग ऑनलाइन तो कुछ लोग सशरीर मौजूद थे. जर्सियां और ड्रेस सामने आतेही वहां मौजूद लोगों में से कुछ ने विरोध शुरू कर दिया. देखिए वीडियो.