अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट बराक ओबामा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. अब चारों तरफईयर एंडर चल रहा है, तो उन्होंने भी सोचा कि 2019 के अपने फेवरेट गानों के बारे मेंलोगों को बताएं. उन्होंने 30 दिसंबर को ट्वीट करके अपने 20 पसंदीदा गानों के बारेमें बताया. उनका ये ट्वीट देखकर लोग बहुत खुश हैं. खासतौर पर इंडिया में क्योंकिलिस्ट में एक भारतीय सिंगर का नाम है.