क्रिकेटर्स नहीं तो शूटर्स क्यों? बांग्लादेश का दोहरा रवैया सामने आ गया
बांग्लादेश ने आखिरी समय में अपने निशानेबाजों को इजाजत दी है. बांग्लादेश की शूटिंग टीम में एक खिलाड़ी और एक कोच शामिल है. वो दोनों 31 जनवरी को नई दिल्ली पहुंचेंगे. बांग्लादेश के स्पोर्ट सेक्रेटरी महबूब उल आलम ने कहा केवल एक निशानेबाज और एक कोच यात्रा कर रहे हैं.