प्रयागराज के माघ मेले में एक हाई-प्रोफाइल टकराव के बाद, खबर है कि प्रयागराजप्रशासन ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से औपचारिक माफी मांगने पर सहमतिजताई है. यह खबर तब आई है जब प्रशासन के विरोध में शंकराचार्य अचानक वाराणसी चले गएथे. यह विवाद 18 जनवरी को मौनी अमावस्या से शुरू हुआ था, जब पुलिस ने शंकराचार्य कीपालकी यात्रा को रोक दिया था, जिसके बाद 11 दिनों तक धरना प्रदर्शन हुआ और आखिरकारवह मेले से चले गए. हालांकि अधिकारियों ने शुरू में फूलों की माला और औपचारिकस्वागत के साथ समझौता करने की पेशकश की थी, लेकिन शंकराचार्य अपनी दो गैर-समझौतेवाली शर्तों पर अड़े रहे. क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए देखें वीडियो.