सेहत इंटरव्यू सीरीज़ के इस एपिसोड में हमारे मेहमान हैं डॉ. अभदीप चौधरी. वो दिल्लीके बीएलके-मैक्स हॉस्पिटल में एचपीबी सर्जरी एंड लिवर ट्रांसप्लांटेशन डिपार्टमेंटके हेड और वाइस चेयरपर्सन हैं. उनसे बात होगी लिवर पर. जानेंगे, फैटी लिवर कैसे ठीककरें. कौन-सी दवाइयां लिवर ख़राब कर देती हैं. लिवर ख़राब होना शुरू, ये कैसे पताचलता है. खाने-पीने की कौन-सी चीज़ें लिवर को हेल्दी रखती हैं. और भी बड़े काम कीबातें पता चलेंगी. देखिए वीडियो.