T20 वर्ल्डकप 2022. इसे क्रिकेट फ़ैन्स की धड़कने बढ़ाने वाला विश्वकप भी कहा जासकता है. क्योंकि इस टूर्नामेंट में बड़े से बड़े उलटफेर दिख गए हैं और आखिरी गेंदतक कितने ही मैच की नतीजे भी देखने को मिले हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है बांग्लादेश औरज़िम्बाब्वे के मुकाबले में भी. जहां आखिरी गेंद नो बॉल हुई, बांग्लादेश जीत कीखुशी में मैदान से बाहर चली गई. फिर अंपायर ने गेंद चैक करके खिलाड़ियों को वापसबुलाया और आखिरी गेंद फिर से करवाई. देखिए वीडियो.