डॉनल्ड ट्रंप द्वारा घोषित 50 प्रतिशत टैरिफ के मद्देनजर भारत-अमेरिका संबंधों मेंआई गंभीर गिरावट के बीच, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दोनों देशों के बीचद्विपक्षीय संबंधों के बारे में आशा व्यक्त की और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वेकुछ "झटकों" के बावजूद अतीत की तरह चल रहे तूफान का सामना करेंगे. क्या कहा पीयूषगोयल ने, जानने के लिए देखें वीडियो.