भारत को अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है. टूर्नामेंट में भारतकिस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा. इसे लेकर कुछ साफ नहीं है. शुभमन गिल की एंट्रीके बाद से सलेक्टर्स के लिए स्थिति और मुश्किल हो गई है. गिल की एंट्री का असर संजूसैमसन पर होता दिखा रहा है. उनकी जगह खतरे में नजर आ रही है. पूर्व भारतीय बल्लेबाजसुनील गावस्कर ने सैमसन को बैक किया है. उन्हें लगता है कि सैमसन को प्लेइंग इलेवनका हिस्सा होना चाहिए. गावस्कर संजू सैमसन को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के बादतीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं. देखें वीडियो.