समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव और बुलंदशहर की जिलाधिकारी श्रुति केबीच तब तनातनी देखने को मिली, जब शिवपाल ने DM को लगभग 20-25 बार फोन करने की कोशिशकी, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. बाद में, शिवपाल ने विधानसभा अध्यक्ष सतीशमहाना से शिकायत की, जिन्होंने डीएम को नोटिस जारी किया. इस मामले में आगे क्याहुआ? विस्तार से जानने के लिए वीडियो देखें.