Virat Kohli और Gautam Gambhir. भारतीय क्रिकेट के दो टॉप बैट्समैन. विराट कोहली औरगौतम गंभीर मैदान में अपने एग्रेशन के लिए तो जाने जाते ही हैं, मैदान के बाहर भीदोनों के बीच बहुत कुछ चलता रहता है. दोनों के बीच के विवाद भी खबरों में बने रहतेहैं. ऐसा ही एक और विवाद सामने आया है. इस बार बाकायदा वीडियो भी वायरल है. दरअसल, श्रीलंका में हो रहे एशिया कप 2023 में गौतम गंभीर बतौर कमेंटेटर पहुंचेहैं. 4 सितंबर को भारत और नेपाल के बीच मैच चल रहा था. मैच कई बार बारिश की वजह सेरुका. इसी बीच गौतम गंभीर क्राउड के बीच होते हुए कॉमेंटेटर्स बॉक्स की तरफ जा रहेथे. तभी वहां मौजूद विराट कोहली के फैंस ‘कोहली-कोहली’ चिल्लाने लगे. उसके बाद जोहुआ, वो अब चर्चा में है. आरोप है कि गंभीर ने विराट के फैंस की तरफ ‘मिडिल फिंगर’दिखा दी जो एक भद्दा इशारा माना जाता है.