अरुणाचल प्रदेश में पेमा खांडू सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट हो रहे हैं. गुस्साई भीड़ने उप-मुख्यमंत्री चौना मेन के घर को भी नहीं बख्शा. सड़कों पर उत्पात मचाने के बादसरकार के फैसले से नाराज भीड़ सीधे उनके बंगले पर पहुंची और वहां रखे सामान को आग केहवाले करना शुरु कर दिया. उप-मुख्यमंत्री को राजधानी से निकालकर सुरक्षित जगहपहुंचाया जा चुका है.