लल्लनटॉप के खास शो गेस्ट इन द न्यूज़रूम में इस बार हमारे मेहमान बने मुक्केबाज अमित पंघाल (Amit Panghal) . अमित पंघल 52 किलोग्राम वर्ग में वर्ल्ड नंबर 1 मुक्केबाज हैं. 2022 में बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में अमित ने गोल्ड मेडल जीता था. लल्लनटॉप स्पोर्ट्स के सूरज पांडे के साथ बातचीत में, अमित ने खेल में अपने संघर्षों, अपने कोच अनिल धनखड़ के साथ अपने संबंधों के बारे में विस्तार से बात की. साथ ही उन्होंने वो किस्सा भी सुनाया जब पहली बार उन्होंने अपने कोच से बात की थी. और जानने के लिए देखिए ये वीडियो.