सड़क पर दौड़ते टैंकर के सामने गाय आ गई. गाय बचाने के चक्कर में टैंकर वाले ने ब्रेक लगाया और टैंकर पूरा घूम गया. टैंकर भी बच गया गाय भी बच गई. इस ब्रेक से याद आया एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम. भारत में गाड़ियों में इसे लगाने के क्या नियम हैं. ये कैसे काम करता है. आइए सब कुछ समझते हैं.