टी20 वर्ल्ड कप में भारत के ऊपर पाकिस्तान की जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर वकार यूनुसभावनाओं में इस कदर बह गए थे कि जीत को धर्म के चश्मे से देखना शुरू कर दिया. जबउनका यह शर्मनाक रूप पूरी दुनिया ने देखा तो जमकर आलोचना हुई. अब वकार यूनुस (WaqarYounis) को भी अपनी गलती का एहसास हो गया है. उन्होंने भावनाओं को ठेस पहुंचाने केलिए माफी मांगी है. कहा कि किसी को ठेस पहुंचाना उनका मकसद नहीं था. गलती हो गई.खेल का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. देखें वीडियो.