एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है. जहां इंडियन टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है. हालांकि टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. और इसके पीछे की वजह एक बार फिर बने हैं पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ शाहीन शाह अफ़रीदी. शाहीन ने अपने पहले स्पेल में कमाल की गेंदबाज़ी की. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज़ ने पहले रोहित शर्मा और फिर विराट कोहली को आउट कर इंडियन टीम को बड़ा झटका दिया है. कंडीशन का फायदा उठाते हुए शाहीन ने पहले मैच के 5वें ओवर में रोहित को बोल्ड कर दिया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने रोहित को बेहतरीन इनस्विंग गेंद पर क्लीन बोल्ड किया. तब इंडिया का स्कोर 15 रन ही था. आउट होने से पहले रोहित ने 22 गेंद पर 11 रन बनाए. देखें वीडियो.