पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर ब्रेट ली (Brett Lee) ने उमरान का नाम क्रिकेट के एकदिगग्ज से जोड़ दिया है. ली ने कहा है कि उमरान उन्हें पूर्व पाकिस्तानी पेसर वकारयूनुस की याद दिलाते हैं. वकार अपनी स्पीड और रिवर्स स्विंग के लिए दुनिया भर मेंजाने जाते थे. ली ने इस बारे में कहा, जानने के लिए देखे वीडियो।