The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Yashaswi Jaiswal left mumbai amid rift from rahane and team management

'रहाणे के किटबैग पर गुस्से में मारी लात', यशस्वी के मुंबई छोड़ने की 'असल' कहानी तो अब पता लगी

Yashaswi Jaiswal ने मुंबई की टीम को छोड़कर गोवा की तरफ से खेलने का फैसला किया है. यशस्वी ने एक बयान जारी कर इसकी खबर दी है. हालांकि इसमें उन्होंने Mumbai का साथ छोड़ने को लेकर कुछ नहीं बताया है. लेकिन खबर है कि यशस्वी और मुंबई टीम मैनेजमेंट के बीच सब ठीक नहीं चल रहा था. क्या-क्या पता लगा है?

Advertisement
Yashaswi Jaiswal ajinkya rahane mumbai goa
यशस्वी जायसवाल के मुंबई छोड़ने की कहानी पता चली है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
4 अप्रैल 2025 (Updated: 4 अप्रैल 2025, 01:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यशस्वी जायसवाल (Yashaswi Jaiswal) टीम इंडिया के राइजिंग स्टार. पिछले दिनों एक खबर आई. यशस्वी अपनी डोमेस्टिक टीम मुंबई (Mumbai) छोड़कर गोवा (Goa) के लिए खेलेंगे. इसके बाद से सबके मन में एक सवाल था. आखिर वो मुंबई जैसी हाई-प्रोफाइल टीम को छोड़कर क्यों जा रहे हैं? अब इन सवालों के जवाब मिल गए हैं. खबर है कि यशस्वी और मुंबई टीम मैनेजमेंट के बीच सब ठीक नहीं चल रहा था.

इंडिया टुडे से जुड़े निखिल नाज की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो सालों से ये मामला चल रहा था. यशस्वी मुंबई के सेटअप में हो रहे लगातार बदलाव से खुश नहीं थे. उनके और मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे के रिश्ते खराब हो चुके थे. 

रहाणे और जायसवाल के बीच तनातनी की शुरुआत सितंबर 2022 में हुई. जब दोनों दिलीप ट्रॉफी में साउथ जोन के खिलाफ वेस्ट जोन की ओर से खेल रहे थे. रहाणे वेस्ट जोन की अगुवाई कर रहे थे. साउथ जोन की बैटिंग के दौरान यशस्वी रवि तेजा की स्लेजिंग कर रहे थे. जिससे नाराज होकर रहाणे ने उन्हें ग्राउंड से बाहर भेज दिया था.

इसके अलावा दो सीजन पहले जब यशस्वी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफई में मुंबई के लिए खेल रहे थे, तब उनके शॉट सेलेक्शन को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे. इसको यशस्वी ने सही तरीके से नहीं लिया. उनको लगा कि टीम मैनेजमेंट जान बूझकर उनको निशाना बना रहा है.

इन शिकायतों के बावजूद यशस्वी मुंबई के साथ बने रहे. लेकिन पिछले सीजन मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच हुए मुकाबले के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद यशस्वी ने टीम छोड़ने का मन बना लिया. इस मैच में यशस्वी के साथ रोहित शर्मा भी मुंबई की ओर से खेले थे. मैच में यशस्वी अच्छा प्रदर्शन करने में फेल रहे. इसके बाद टीम मैनेजमेंट की ओर से उनकी आलोचना की गई. कोच ओमकार साल्वी और कप्तान रहाणे ने उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए. इसके बाद यशस्वी भड़क गए. इंडिया टुडे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक उन्होंने गुस्से में रहाणे के किटबैग पर लात मारी.

इस मैच में जम्मू कश्मीर ने मुंबई को पांच विकेट से हरा दिया. मैच के बाद चीफ सेलेक्टर संजय पाटिल ने यशस्वी की नाराजगी को और बढ़ा दिया. उन्हें लगा कि हार के लिए अप्रत्यक्ष तौर पर उनको निशाना बनाया जा रहा है. इसके बाद उन्होंने मुंबई छोड़ने का मन बना लिया. इस बीच गोवा की टीम ने उनसे संपर्क किया. और अपनी टीम की कैप्टेंसी ऑफर की. जिसे यशस्वी ने स्वीकार लिया.

वीडियो: यशस्वी जायसवाल और मिचेल स्टार्क के बीच हुई स्लेजिंग असल में हुई ही नहीं थी?

Advertisement