The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Yashasvi Jaiswal thanked Hardik Pandya Support staff and fans after smashing West Indies Bowlers

वेस्ट इंडीज़ को पीट, किन लोगों का शुक्रिया अदा कर गए यशस्वी जायसवाल?

मैन ऑफ़ द मैच बने यशस्वी.

Advertisement
Yashasvi Jaiswal Score Fifty vs West Indies
यशस्वी जायसवाल ने किया कमाल (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
12 अगस्त 2023 (Updated: 12 अगस्त 2023, 01:31 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यशस्वी जायसवाल. टीम इंडिया के नए धुरंधर. यशस्वी ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ चौथे T20I मैच में बेहतरीन बैटिंग की. अपने डेब्यू मैच में फ़ेल होने की निराशा को पीछे छोड़ते हुए जायसवाल ने विंडीज़ के बोलर्स को धुनते हुए 51 गेंदों में 84 रन बना डाले.

यशस्वी ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 165 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. इस बैटिंग के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. अवॉर्ड लेने के बाद यशस्वी ने कप्तान हार्दिक और सपोर्ट स्टाफ़ को शुक्रिया कहा. वह बोले,

'ये आसान नहीं होता. मैं खुश हूं कि मैदान में जाकर खुद को एक्सप्रेस कर पाया. मैं सपोर्ट स्टाफ़ और हार्दिक भाई को शुक्रिया कहना चाहता हूं, उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया. मैं टीम की जरूरत और प्लान देखते हुए खेलने की कोशिश करता हूं. मैं तेजी से रन बनाने की कोशिश करता हूं, देखता हूं कि मैं पावरप्ले में कितने शॉट्स खेल सकता हूं और अपनी टीम को अच्छी हालत में पहुंचा सकता हूं.'

यशस्वी ने ये भी कहा कि इस पारी में IPL का भी बड़ा रोल है. वह बोले,

'विकेट्स पढ़ना, हालात को समझना, कैसे में गेम को डीप ले जा सकता हूं, ये सारी बातें महत्वपूर्ण हैं. मेरा इंटेंट हमेशा रन्स स्कोर करने का होता है. मैंने होल्डर और मैकॉय को राजस्थान रॉयल्स के नेट्स पर बहुत खेला है. इससे मुझे उन्हें पढ़ने में मदद मिली.'

यशस्वी ने अपने साथी गिल को भी खूब सराहा. गिल और फ़ैन्स की तारीफ़ करते हुए यशस्वी ने कहा,

'गिल के साथ की पार्टनरशिप कमाल रही. जिस तरह से हम बात कर रहे थे और जैसे सिंगल्स ले रहे थे और एक-दूसरे को समझ रहे थे. ये बेहतरीन था. उसने कमाल बैटिंग की. जिस तरह से वह स्ट्राइक रोटेट कर रहा था, पार्टनरशिप बिल्ड करना बहुत महत्वपूर्ण था. मैं इतनी गर्मी में, यहां आकर हमें सपोर्ट करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. बहुत-बहुत शुक्रिया.'

बात मैच की करें तो वेस्ट इंडीज़ के कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीता. और पहले बैटिंग का फैसला कर लिया. वेस्ट इंडीज़ के लिए काएल मेयर्स ने तेजी से रन जोड़ने की कोशिश की, लेकिन अर्शदीप ने उनकी पारी लंबी नहीं खिंचने दी. दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर आउट होने से पहले, मेयर्स ने सिर्फ़ सात गेंदों पर 17 रन बनाए. उनकी पारी में दो चौके और एक छक्का शामिल रहे. दूसरे ओपनर ब्रैंडन किंग ने 18 रन का योगदान दिया.

जबकि नंबर तीन पर आए शे होप ने 29 गेंदों पर 45 रन का पारी खेली. निकलस पूरन और रोवमन पॉवेल ने तीन-तीन गेंदों पर एक-एक रन का योगदान दिया. नंबर छह पर आए शिमरॉन हेटमायर का बल्ला आखिरकार चला. इस सीरीज़ में लगातार फ़्लॉप हो रहे हेटमायर ने 39 गेंदों पर 61 रन बनाए. उन्होंने तीन चौके और चार छक्के जड़े.

वेस्ट इंडीज़ ने अपने बीस ओवर्स में आठ विकेट खोकर 178 रन बनाए. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट निकाले. जबकि कुलदीप यादव को दो, अक्षर, चहल और मुकेश को एक-एक विकेट मिला.

जवाब में गिल और जायसवाल ने पहले ही ओवर से विंडीज़ की बोलिंग को बैकफ़ुट पर धकेल दिया. मैन ऑफ़ द मैच चुने गए जायसवाल ने 51 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली. विंडीज़ के लिए रोमारियो शेफर्ड ने इकलौता विकेट लिया. शुभमन गिल ने 77 रन की पारी खेली.

वीडियो: यशस्वी जायसवाल के पानी पूरी वाले वीडियो की सच्चाई!

Advertisement