अपने स्ट्रगल के दिनों पर यशस्वी ने जो कहा, सुनकर फ़ैन्स को गर्व होगा!
यशस्वी को नहीं लगता कि उन्होंने...

यशस्वी जायसवाल. IPL2023 में कमाल की फॉर्म में रहे. इसी फॉर्म के चलते उनका सेलेक्शन टीम इंडिया में हुआ. और इस सेलेक्शन के दौरान ही उन्होंने दी लल्लनटॉप की गरिमा भारद्वाज से बात की.
इस बातचीत के दौरान यशस्वी के स्ट्रगल पर भी बात हुई. उन्होंने कहा कि वह नहीं सोचते कि उन्होंने अपनी लाइफ में स्ट्रगल किया है. यशस्वी बोले,
'मुझे नहीं लगता कि मैंने स्ट्रगल किया. मेरा मानना है कि वो मेरी लाइफ का बहुत अच्छा पार्ट था. मैंने काफी कुछ सीखा. मैं मेंटली इतना मजबूत हूं. मेरा कॉन्फिडेंस जब भी नीचे होता है, तो उन्हीं दिनों को याद कर सोचता हूं कि मैंने क्रिकेट क्यों शुरू किया था. क्या सोचकर शुरू किया था. क्यों मुझे मेहनत करनी है. जब भी कुछ ऊपर-नीचे होता है, तो मैं यही सोचता हूं कि मुझे बस क्रिकेट अच्छी खेलनी है.'
यशस्वी ने ये भी बताया कि कि उन्होंने अपने अभी तक के अनुभव से क्या कुछ सीखा है. यशस्वी बोले,
'अभी मुझे चार-पांच साल का IPL का अनुभव हो गया. मैंने फेम देख लिया थोड़ा सा. मैंने देखा, तो मुझे समझ आया कि क्या जरूरी है तो फिर अपने आपको मैं कैसे उस ट्रैक में रखता हूं. तो मेरे लिए मुझे यही लगता है बस, कि मैं यहां से आगे कैसे जाता हूं. वो महत्वपूर्ण है. आगे कैसे जाना है वो सोचना है.'
यशस्वी आगे बोले,
'फेम इतना भी नहीं देखा, मतलब लोगों को देखा. जैसे कि आप पहली बार मैच में जाओगे. देखोगे कि आपके आजू-बाजू बड़े-बड़े प्लेयर्स हैं. जो नर्वसनेस होती है, जो फीलिंग होती है वो थोड़ी अलग होती है. फिर धीरे-धीरे आपको उसकी आदत हो जाती है. आप उसमें एडजस्ट कर जाते हो.'
अपने पास्ट के बारे में बात करते हुए यशस्वी ने आगे बताया,
'मेरे को ऐसा लगता है कि जो हो गया वो हो गया. आगे कैसे ले जाना है वो महत्वपूर्ण है. कि मेरा फोकस, मेरा डिसिप्लिन, मेरा रूटीन, क्रिकेट के बाहर मैं खुद को कैसे मैनेज करता हूं, ये सारी चीजें जरूरी हैं. वही मुझे डिसिप्लिन में लाती हैं. मैं उस पर ज्यादा फोकस करता हूं कि मैं प्रैक्टिस कैसे कर रहा हूं. मैं सो कब रहा हूं, उठ कब रहा हूं. खा क्या रहा हूं. फिटनेस कैसे कर रहा हूं. बॉडी कैसे मैनेज कर रहा हूं. मेरे हिसाब से ये चीजें मेरे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है.'
यशस्वी जायसवाल के साथ दी लल्लनटॉप की बैठकी का ये एपिसोड आप 30 जून, शुक्रवार दोपहर 2 बजे से देख सकते हैं.
वीडियो: CWC 2023 के शेड्यूल से शशि थरूर खफा, 'अहमदाबाद' को ताना मार दिया, राजीव शुक्ला क्या बोले?