The Lallantop
Advertisement

स्टार्क ने एडिलेड में बरपाया कहर, फिर जो मीम्स बने, यशस्वी जायसवाल तो पक्का नहीं देखना चाहेंगे!

Border Gavaskar Trophy 2024 : एडिलेड टेस्ट में Yashasvi Jaiswal पारी की पहली गेंद पर ही स्टार्क का शिकार बन गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.

Advertisement
Yashashwi jaiswal mitchell starc  adelaide test
यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद खूब मीम बन रहे हैं. (एक्स)
pic
आनंद कुमार
6 दिसंबर 2024 (Published: 03:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का दूसरा मुकाबला. एडिलेड का मैदान. पिंक बॉल टेस्ट मैच. भारत की बैटिंग. स्ट्राइक पर यशस्वी जायसवाल. सामने मिचेल स्टार्क. इनिंग की पहली बॉल. ऊपर फेंकी गई स्विंग करती गेंद. यशस्वी चूके. और बॉल पैड से टकराई. फिर अंपायर ने औपचारिकता निभाई. और यशस्वी पवेलियन की ओर लौटे. यशस्वी के आउट होने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (yashasvi jaisawal mitchell stark) है. और साथ में वायरल हैं खूब सारे मजेदार मीम्स.

सागर नाम के एक यूजर ने यशस्वी के साथ सिंघम के किरदार जयकांत शिकरे (प्रकाश राज) की फोटो लगाई है. और इसका कैप्शन दिया है, मिचेल स्टार्क राइट नाऊ
और तस्वीर के नीचे लिखा है,  

कुछ भी करने का बट मेरा इगो हर्ट नहीं करने का.

सागर ने ही एक और मीम शेयर किया है. जिसका कैप्शन है, यशस्वी जायसवाल टू मिचेल स्टार्क. इसमें पंचायत वेब सीरीज के एक सीन की फोटो लगी है. जिसमें विकास और सचिव जी की कुछ लोगों से बहस हो जाती है. इस तस्वीर के नीचे लिखा गया है, 

आदमी जोश-जोश में बोल देता है, मतलब आप तो दिल पे ले लिये.

आदित्य नाम के यूजर ने एक मीम शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने मिचेल स्टार्क के नाम के साथ 'शॉक' का इमोजी लगाया है. और पोस्ट में मिचेल स्टार्क की मुस्कुराती हुई तस्वीर है. इसमें ऊपर लिखा है, 

मजाक सिर्फ जायसवाल ने उड़ाया था. 

और नीचे स्टार्क का जवाब है, 

उसका नतीजा पूरे टीम को भुगतना पड़ेगा.

एक और मीम है जिसका कैप्शन है, नो वन... मिचेल स्टार्क टू यशस्वी जायसवाल. इसमें स्टार्क की फोटो को 'महेंद्र सिंह धोनी अनटोल्ड स्टोरी' के एक कैरेक्टर से रेपलिकेट किया गया है. और फोटो पर लिखा है,

ज्यादा फास्ट है? थोड़ा स्लो डालूं.

दरअसल, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में हुआ था. इस मैच की दूसरी इनिंग में यशस्वी जायसवाल ने शानदार सेंचुरी बनाई थी. अपनी इस पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल ने मिचेल स्टार्क को स्लेज किया था. उन्होंने स्टार्क से कहा था कि उनकी गेंद काफी स्लो आ रही है. इसी घटना को लेकर अब सोशल मीडिया पर मीम बन रहे हैं. स्टार्क ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में कुल 6 विकेट लिए हैं.

वीडियो: यशस्वी जायसवाल और मिचेल स्टार्क के बीच हुई स्लेजिंग असल में हुई ही नहीं थी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement