The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Woman cyclist accuses Indian coach of inappropriate behaviour SAI and CFI forms committee

भारतीय महिला साइकलिस्ट ने कोच पर लगाया बदसलूकी का आरोप

स्लोवेनिया में आयोजित शिविर के दौरान एक भारतीय महिला साइक्लिस्ट ने नेशनल स्प्रिंट टीम के मुख्य कोच पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है.

Advertisement
cycling
ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप (फोटो: इंटरनेट)
pic
निहारिका यादव
7 जून 2022 (Updated: 7 जून 2022, 01:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक भारतीय महिला साइकलिस्ट ने नेशनल स्प्रिंट टीम के मुख्य कोच आरके शर्मा पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है. यह घटना स्लोवेनिया में आयोजित एक शिविर के दौरान हुई. महिला साइकलिस्ट भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना TOPS (Target Olympic Podium Scheme) के अंतर्गत आती है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार महिला साइकलिस्ट ने ईमेल द्वारा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (SAI) को अपनी शिकायत दर्ज की है. शिकायत के बाद SAI ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है. इस मामले में साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) ने भी महिला साइकलिस्ट को पूर्ण समर्थन दिया है.

SAI ने इस मामले में सोमवार को एक बयान में कहा,

‘स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को स्लोवेनिया में एक कैंप के दौरान एक कोच द्वारा महिला साइकलिस्ट के साथ अनुचित व्यवहार की शिकायत मिली है. एथलीट की शिकायत के बाद SAI ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें तुरंत भारत वापस बुलाया है. और मामले की जांच के लिए एक समिति भी गठित की है.’

SAI ने यह आश्वासन भी दिया कि इस मामले में पूरी प्राथमिकता के साथ त्वरित कार्यवाई की जायेगी. SAI ने आगे बताया कि कोच की नियुक्ति साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की सिफारिश पर की गई थी. कोच शर्मा साल 2014 से साइकलिंग टीम के साथ हैं. शर्मा इससे पहले एयर फोर्स में एचआर मैनेजर रह चुके हैं. वह भारतीय जूनियर और सीनियर साइकलिंग प्रोग्राम के साथ बीते आठ साल से जुड़े हैं. साइकलिंग फेडरेशन ने भी इस मामले में आधिकारिक बयान जारी कर कहा,

‘हमें स्लोवेनिया में आयोजित शिविर के दौरान अनुचित व्यवहार के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय टीम के मुख्य स्प्रिंट कोच श्री आरके शर्मा के खिलाफ शिकायत मिली है. SAI की तरफ से गठित समिति को हमारा पूरा समर्थन है और हम महिला साइक्लिस्ट के साथ हैं.’

CFI ने भी इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है. इसमें CFI के महासचिव मनिंदर पाल सिंह, केरल साइकलिंग के अध्यक्ष एसएस सुदीश कुमार, महाराष्ट्र साइकलिंग टीम की कोच दीपाली निकम और CFI के सहायक सचिव वीएन सिंह शामिल हैं. भारतीय टीम के बाकी सभी खिलाड़ी, कोच आरके शर्मा के साथ 14 जून को लौटेंगे.

स्लोवेनिया में आयोजित यह कैंप एशियाई खेलों के लिए तैयारी के लिए था. ट्रैक साइकलिंग चैंपियनशिप 18 से 22 जून 2022 तक दिल्ली में आयोजित होने वाली है.

गौतम गंभीर ने जन रसोई अभियान से आईपीएल की कमाई को जोड़ दिया

Advertisement