Wimbledon 2022: पहले ही मैच में सेरेना विलियम्स को लगा करारा झटका!
बाल-बाल बचे रफाएल नडाल.

बीते मंगलवार, 28 जून को विम्बलडन में मंगलवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. महान टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) विम्बलडन के पहले राउंड में ही बाहर हो गयी. 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी अमेरिका की इस खिलाड़ी को डेब्यू कर रही फ्रेंच खिलाड़ी हारमोनी टैन ने हराया. दुनिया की 115वें नंबर की टैन ने तीन सेट तक चले मुकाबले में 7-5, 1-6, 7-6 (10-7) से जीत दर्ज की.
दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने 364 दिन बाद विमिंस सिंगल्स में वापसी की थी. सेरेना ने अपना पिछला सिंगल्स मुकाबला विम्बलडन में ही पिछले साल 29 जून को खेला था. तब उन्हें पहले सेट में ही चोटिल होने के कारण बाहर होना पड़ा था.
तीन घंटे 11 मिनट तक चले इस मुकाबले के दौरान सात बार की पूर्व चैंपियन 40 साल की सेरेना के खेल में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला. लेकिन अंत में उन्हें 24 साल की फ्रेंच खिलाड़ी हारमोनी टैन के खिलाफ़ हार झेलनी पड़ी. टैन ने आज तक सिर्फ दो ग्रैंड स्लैम मेन ड्रॉ मैच खेले थे. जबकि सेरेना के नाम 98 विम्बलडन मैच थे. सेरेना को सुपर टाई ब्रेक में 10-7 से मात देने वाली टैन के करियर की ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है. टैन ने सेरेना के खिलाफ़ मैच जीतने के बाद कहा,
‘ये मेरा पहला विम्बलडन था इसलिए मैं अभी बहुत भावुक हूं. सेरेना एक सुपरस्टार हैं, और जब मैं छोटी थी तब मैं उन्हें टीवी पर देखती थी. इसलिए ये जीत बहुत शानदार है.’
उन्होंने आगे कहा,
‘जब मैंने ड्रॉ देखा, तो मैं काफी डरी हुयी थी. क्योंकि मेरे सामने सेरेना विलियम्स हैं, जोकि एक लेजेंड हैं. मैंने यही सोचा कि अगर मैं एक या दो गेम्स जीत लूं तो ये मेरे लिए बहुत अच्छा होगा.’
यह विपक्षी खिलाड़ी की रैंकिंग के हिसाब से सेरेना विलियम्स के विम्बलडन करियर की अब तक की सबसे खराब हार थी. इस बारे में सेरेना ने कहा,
‘ये वाकई एक लम्बा मुकाबला था. और पिछले साल के मुकाबले ये बेहतर रहा. ये एक शुरुआत है. मेरे हिसाब से मैंने फिजिकली काफी अच्छा किया. लेकिन लास्ट के कुछ पॉइंट्स में मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा.’
जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अगले विम्बलडन में वापसी करेंगी, तो सेरेना ने कहा,
‘इस सवाल का जवाब मैं नहीं दे सकती. मुझे इसका जवाब नहीं पता. कौन जाने मैं कहां रहूं.’
पहले दौर की जीत के बाद दूसरे दौर में टैन की भिड़ंत गुरुवार को 32वीं रैंकिंग की स्पेन की सारा सोरिबेस टोर्मो से होगी. सारा ने पहले राउंड में अमेरिकी खिलाड़ी क्रिस्टीना मैकहेल को 6-2, 6-1 से हराया. वहीं, दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वातेक विम्बलडन के दूसरे राउंड में पहुंच गयीं हैं. पोलैंड की स्वातेक ने क्रोएशिया की जाना फेट को महज 74 मिनट में 6-0, 6-3 से मात दी.
दूसरी ओर मेंस सिंगल्स में फ्रांस के दिग्गज खिलाड़ी रफाएल नडाल उलटफेर का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल ने अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को केरुंडोलो को चार सेट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-3, 3-6, 6-4 से हराया. यह नडाल के ग्रैंड स्लैम करियर की 306वीं जीत थी. इस मामले में उन्होंने अमेरिका की महिला खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा की बराबरी कर ली है. ग्रैंड स्लैम में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में नडाल और नवरातिलोवा से आगे स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (369 मैच), सेरेना विलियम्स (365 मैच) और सर्बिया के नोवाक जोकोविच (328 मैच) हैं.