The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • will chris woakes bat on 5th day oval test joe root gives update IND VS ENG

क्या ओवल टेस्ट के आखिरी दिन बल्लेबाजी करने उतरेंगे चोटिल क्रिस वोक्स?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन क्रिस वोक्स फील्डिंग करते समय कंधे में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर चले गए थे. उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी नहीं की थी.

Advertisement
ind vs eng, chris woakes, joe root
क्रिस वोक्स को मैच के पहले ही दिन चोट लग गई थी. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
3 अगस्त 2025 (Published: 12:23 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज (Anderson-Tendulkar Series) का आखिरी टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है. मैच के चौथे दिन का खेल बारिश और खराब रोशनी के कारण समय से पहले ही खत्म हो गया. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 35 रन चाहिए. उन्होंने छह विकेट खोकर 339 रन बना लिए हैं. पहली पारी में इंग्लैंड के केवल नौ बल्लेबाज मैदान पर उतरे थे, क्योंकि टीम के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) पहले ही दिन चोटिल हो गए थे. हालांकि दूसरी पारी में वो आएंगे या नहीं इसे लेकर काफी संशय वाली स्थिति है. लेकिन टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने इसे लेकर स्थिति साफ कर दी है.

क्रिस वोक्स हो गए थे चोटिल

मैच के पहले दिन भारतीय पारी के 57वें ओवर में करुण नायर ने जेमी ओवरटन की गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में ड्राइव किया. वोक्स ने गेंद को रोकने की कोशिश की और उनका कंधा चोटिल हो गया. इसके बाद वो मैदान से बाहर गए और फिर नहीं लौटे. फिर इंग्लैंड की टीम ने एक्स पर पोस्ट करके बताया था कि वोक्स इस मैच से बाहर हो गए हैं. लेकिन चौथे दिन स्थिति बदली हुई नजर आई.

जो रूट ने दिया अपडेट

मैच के चौथे दिन जब इंग्लैंड बल्लेबाजी कर रही थी तब वोक्स टीम की जर्सी पहने ड्रेसिंग रूम में नजर आए. इसके बाद ही सवाल उठने लगे कि क्या वोक्स फिर मैदान पर उतरेंगे. जो रूट से प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी यही सवाल किया गया. उन्होंने कहा,

आपने उनको जर्सी में देखा. वो अपना सबकुछ देने के लिए तैयार हैं. वो बहुत दर्द में हैं. हालांकि इस सीरीज में हमने ऋषभ पंत को टूटे पैर के साथ बल्लेबाजी करते हुए देखा है, वोक्स भी इसके लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें - सिराज की गलती भारत को पड़ी भारी, रिकी पोंटिंग ने लगा दी क्लास, बोले- 'वो क्या सोच...' 

वोक्स ने किए केवल 14 ओवर

जो रूट ने साफ कर दिया कि अगर जरूरत पड़ती है तो वोक्स बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. ऐसे में भारत को जीत के लिए तीन नहीं बल्कि चार विकेट हासिल करने होंगे. वोक्स ने पहले दिन के खेल में 14 ओवर में 46 रन देकर 1 विकेट लिया था. उन्होंने केएल राहुल को आउट किया था.

वीडियो: आकाशदीप ने फिप्टी मार फिर रखा डकेट के कंधे पर हाथ, कॉमेंटेटर बोले- अब और नहीं...'

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement